आधुनिक तकनीकी मशीनों से लैस लॉजिक इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ उद्घाटन
Sat, 10 Dec 2022
गोंडा शनिवार को नगर के स्टेशन रोड जिला अस्पताल के निकट लोहिया धर्मशाला के सामने लॉजिक इमेजिंग डायग्नोस्टिक बाई स्पेक्ट्रम मेडिविजन प्राइवेट लिमिटेड संस्थान के निदेशक श्री नसीम खान एवं श्रीमती अनवार फातिमा ,श्रीमती षाहिना षफी, इंजीनियर जीमल ए खान एवं श्रीमती तबस्सुम जमील, श्री इरशाद अली सिद्दीकी , डॉक्टर फराज नसीम एवं डॉ शाजिया नाज ने सामूहिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्थान की कंसल्टेन्ट रेडियालोजिस्ट डाक्टर शाजिया नाज ने बताया कि लॉजिक इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक संस्थान के माध्यम से जनपद वासियों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में डायग्नोस्टिक रिपोर्ट के लिए आधुनिक तकनीकी मशीनों द्वारा क्लियर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के क्षेत्र में प्रयास किया गया है। संस्थान की निदेषक श्रीमती अनवार फातिमा ने बताया कि कुछ जांचो के लिए मरीज़ो का जनपद से बाहर जाना पड़ता था जो अब उक्त संस्थान में डिजिटल मषीनो के द्वारा कुषल एम0बी0बी0एस0, एम0डी0 (रेडियो डॉयग्नोसिस) की रिपोर्ट मिलेगी। इस अवसर पर डा0 फराज नसीम एम0एस0, एम0सी0एच0 (यूरोलॉजी), डॉक्टर मुश्फिरा सोहेल ,डॉक्टर शहबाज नसीम, डा0 अनीता मिश्रा, आर्किटेक्ट फरहान खान, राजेष पाण्डेय, इंजीनियर जिया उल इस्लाम, मुश्फिक अहमद जमीर , वली मोहम्मद , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कमरुद्दीन कमर , डॉक्टर डॉक्टर मोहम्मद सादिर खान , डॉक्टर महमूद आलम खान , डॉक्टर मोहम्मद आरिफ खान , डॉ मोहम्मद उस्मान खान आदि उपस्थित रहे।
