New Political Party Adhikar Sena नागरिकों को उनके अधिकार दिलाने के लिए हुए अधिकार सेना का गठन
राजनैतिक पार्टी ‘अधिकार सेना’ का गठन
अमिताभ ठाकुर ने आज एक नए राजनैतिक दल ‘अधिकार सेना’ के गठन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अधिकार सेना का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में इस भावना का विकास करना है कि संविधान तथा कानून द्वारा प्रदत्त समस्त अधिकार और शक्ति देश के नागरिकों में ही निहित है, जिसे कार्यपालिका ने जबरदस्ती अपने कब्जे में कर लिया है.
उन्होंने कहा कि अधिकार सेना आम नागरिक में समस्त अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करता है और उसका प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुँच तक लाने का है.
नव सृजित राजनैतिक दल 'अधिकार सेना' से निम्न लिंक पर जुड़ें-https://t.co/8xXnGxHHX8 pic.twitter.com/In5iDpCfuZ
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 25, 2022
अमिताभ ने कहा कि पार्टी की भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है.
अधिकार सेना https://t.co/8xXnGxHHX8
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 25, 2022
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
अधिकार सेना https://t.co/8xXnGxHHX8
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 25, 2022
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
पूर्व में अमिताभ ने अगस्त 2021 में इस पार्टी के गठन की बात कही थी किन्तु उनकी गिरफ़्तारी तथा 07 माह जेल में रहने के कारण यह प्रक्रिया बाधित हो गयी थी
"अधिकार सेना" राजनैतिक दल का गठन pic.twitter.com/qTcXqea7Bt
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) June 25, 2022
