प्रकृति की सेवा करना,उसका संरक्षण करना ईश्वर की पूजा करने के समान है : विनोद चंद्रा

Natures talk
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के बीएड विभाग में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘ अभियान तथा सामुदायिक कार्य के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’तथा ‘पर्यावरण संरक्षण’पर पोस्टर तथा स्लोगन भी बनाये । बीएड के छात्र - छात्राओं द्वारा अशोक,नीम, अमरूद,नीबू आदि पौधों को  महाविद्यालय परिसर में लगाया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के उप- प्राचार्य,प्रो.विनोद चंद्रा ने अशोक का पौधा लगाकर किया।विभागाध्यक्ष प्रो.पायल गुप्ता, डा. तिरमल सिंह, प्रो.प्रवीण कुमार, डॉ.मणि जोशी द्वारा नीम,अशोक, अमरूद के पौधे लगाए गए ।इस अवसर पर उप -प्राचार्य प्रो.विनोद चंद्रा ने छात्र -छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। प्रकृति की सेवा करना,उसका संरक्षण करना ईश्वर की पूजा करने के समान है ।उन्होंने छात्र -छात्राओं को प्रेरित किया कि यह अभियान केवल यही तक सीमित न रह जाएं बल्कि वह अधिक से अधिक वृक्षों को अपने आस पास लगाए। अंधाधुंध विकास ने आज जोशीमठ जैसी पर्यावरण त्रासदी को हमारे समक्ष खड़ा किया है अगर हम आज भी नहीं जागे तो निश्चित रूप से युवाओं को तथा आने वाली पीढ़ियों को अपने जीवन में इसके दुष्परिणाम देखने होंगे । उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भी अपने विचारों को रखा। विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर पायल गुप्ता ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही प्रदूषण को दूर किया जा सकता है तथा मानव जीवन के अस्तित्व को बचाया जा सकता है इस अवसर पर प्रीति वर्मा, मांडवी, अमित गुप्ता, वंशिका, श्रद्धा, विजय, चाँदनी तथा रश्मि आदि छात्र छात्राओं ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’तथा पर्यावरण संरक्षण पर प्रशंसनीय पोस्टर बनाए।

Share this story