मुख्यमंत्री ने एस के डी अकादमी के राधे श्याम सिंह स्पोर्ट्स शिक्षक को प्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान से सम्मानित किया

Sports event
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। एस के डी अकादमी के राधे श्याम सिंह स्पोर्ट्स शिक्षक को यू पी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान से सम्मानित किया गया l
एस के डी अकादमी के स्पोर्ट्स टीचर  राधे श्याम सिंह को यू पी दिवस के अवसर पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि राधे श्याम सिंह पिछले 23 वर्षों से एस के डी अकादमी में खेल शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं एवं अभी सभी शाखाओं के सबसे सीनियर स्पोर्ट्स टीचर हैं l सभी बच्चे उन्हें आर एस सर के नाम से सम्बोधित करते हैं l
उन्होंने उनकी खेल से जुड़ी उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि 1986 में सियोल एशियाई खेल में हैमर थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व किया, ट्रैक एंड फील्ड एशियाई खेलों में सिंगापुर में स्वर्ण पदक विजेता रहे, श्रीलंका में एवं मलेशिया में भी भारत को स्वर्ण पदक जिताने में कामयाब रहे l यू पी में हैमर थ्रो में हमेशा रिकॉर्ड बनाया, इसके अलावा आल इंडिया सर्विसेज रिकॉर्ड भी रहा l एस के डी में स्पोर्ट्स टीचर से पूर्व इन्होने 25 वर्ष भारतीय सेना में 4 राजपूत फतेहगढ़ सेंटर में रहकर देश की सेवा भी की हैl
इस अवसर पर एस के डी ग्रुप के चेयरमैन  एस के डी सिंह  एवं संस्थापक  मनीष सिंह  ने एस के डी ग्रुप की तरफ से आर एस सर को बुके मोमेंटो एवं शाल से सम्मानित करने की घोषणा की व कहा कि कल 26 जनवरी को झंडारोहन  के पश्चात् सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के समक्ष श्री आर एस सिंह को सम्मानित करेंगे l उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है व हमारी संस्था का नाम रोशन किया है। हमें गर्व है कि ऐसे अभूतपूर्व खिलाडी हमारी संस्था में हैं एवं अपने अनुभवों से लगातार आने वाली पीढ़ी को बच्चों को सही प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Share this story