समाजसेवी ने दुर्गा मन्दिर का कराया सुन्दरीकरण - किनकी चौरी स्थित दुर्गा माता मन्दिर में भगवती जागरण व समरसता भोज का हुआ भव्य आयोजन
गोण्डा।
नगर के समीपवर्ती भट्ठा गांव निवासिनी बेटी व समाजसेवा व शिक्षा प्रसार क्षेत्र में सक्रिय गीता पाण्डेय ने अपने ससुराल किनकी चौरी में स्थित दुर्गा माता मन्दिर का सुन्दरीकरण कराकर मन्दिर परिसर में भव्य देवी- जागरण एवं भण्डारा का आयोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है।

दिल्ली के विख्यात उद्योगपति केदार नाथ पाण्डेय की पत्नी व गिकेन सीटिंग कलेक्शन की डायरेक्टर के साथ शान्ति देवी इंटर कॉलेज की संस्थापक श्रीमती पाण्डेय पिछले दो दशक से शिक्षा प्रसार के साथ गरीब असहाय कन्याओं के विवाह असहाय रोगियों के उपचार एवं सामाजिक समरसता के लिए धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन में सक्रिय हैं। इसी क्रम में गत दिवस दिल्ली प्रवास से लौटने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि गांव के देवी मन्दिर में छत्र नहीं लगा है तो उन्होंने देवी का छत्र स्थापित कराने के साथ मन्दिर परिसर का सुन्दरीकरण का संकल्प लेकर अपने भतीजे देवांग मिश्रा की देख रेख में कार्य कराया। नव सुसज्जित देवी मन्दिर में आयोजित वास्तुपूजा के साथ यज्ञ हवन में श्रीमती पाण्डेय के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजन में हिस्सा लिया। दिन भर चले भण्डारें में चले भोजन प्रसाद के साथ शाम को अयोध्या के विख्यात भजन गायक भरत नादान द्वारा देवी जागरण किया गया।
सामाजिक समरसता के कार्य में मददगार रूप में देवांग मिश्रा, सुधीर पाण्डेय, कोटेदार कैलाश,औरव पाण्डेय, उत्कर्ष मिश्र, कमलेश पांडे, मोहन पाण्डेय , अयोध्या पाण्डेय , रेखा पाण्डेय, वंदना पाण्डेय मौजूद शामिल रहे।
