UPSIDCO के लिए उपलब्धियों का रहा 2021-22 का वर्ष पिछले साल के टर्नओवर का खुद का तोड़ा रिकार्ड

UPSIDCO ने lockdown और UP Assembly Election के बावजूद किया turnover में लगभग 100 करोड़ का किया उछाल 
 
UPSIDCO
UPSIDCO achievements -Lockdown और विधानसभा चुनाव के बावजूद UPSIDCO ने पिछले साल से 100 करोड़ से ज्यादा का किया काम 

UPSIDCO (उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम ) द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में एक अच्छी उपलब्धि हासिल करते हुए लगभग 750 करोड़ के प्रोजेक्ट किये गये जो कि विभाग के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है । 

dr SP Anand IAS


विभाग के MD डॉ शिव प्रसाद आनंद (आई ए एस ) ने बताया कि यह उपलब्धि तब हासिल की गई जबकि lockdown भी रहा और इसी समय चुनाव भी हो रहे थे। 
विभाग के कई कर्मचारी इस समय रिटायर भी हुए कम संसाधन के बावजूद विभाग द्वारा एक अच्छी ग्रोथ की गई जबकि इसके पहले के वर्षों में 600 करोड़ से 650 करोड़ टर्नओवर के प्रोजेक्ट किये गए ।


श्री आनंद ने बताया कि विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ही नही अन्य प्रदेशों में भी कई सारे प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक पूरे किये गए ।
गाज़ियाबाद में 9 मंजिला इमारत बनाई गई । 
इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में सरकारी बिल्डिंग बनाने का काम upsidco द्वारा किया गया ।
सबसे महत्वपूर्ण  यह है कि विभाग ने गुणवत्ता परक कार्य किये और विभाग ने कम संसाधनों के बावजूद काम किया और सफलता भी पाई।

Tags