सुरक्षित देश बनाने के लिए साथ मिलकर चलना होगा:डीएसपी सौम्या पाण्डेय

School function
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
लखनऊ: सौम्या पांडे, डीएसपी एंटी टेरर स्क्वॉड 1090 ने शुक्रवार को प्रेरणा गर्ल्स एंड बॉयज स्कूल के वार्षिक समारोह में कहा, 'हम सभी के लिए एक सुरक्षित देश बनाने के लिए साथ मिलकर चलना होगा। किसी भी तरह के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है। पुलिस को आपकी मदद की जरूरत है। इस देश के नागरिक के रूप में, आपको अपनी आवाज उठानी चाहिए और पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी एवं मुद्दों को सुलझाएगी।"

प्रेरणा गर्ल्स एवं बॉयज स्कूल द्वारा 23 दिसंबर को वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। सौम्या पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक, एंटी टेरर स्क्वाड-1090 की प्रमुख ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । 'आओ मिलकर बदलें जहां' कॉन्सर्ट की थीम थी। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाध्यापिका राखी पंजवानी के स्वागत के माध्यम से की गयी ।

Saumya panday

“हमने 2003 में सिर्फ 80 लड़कियों के साथ प्रेरणा की शुरुआत की थी और आज हम 1050 लड़कियों को शिक्षित और सशक्त बना रहे हैं। समालोचनात्मक संवादों के माध्यम से, हमने अपनी लड़कियों और लड़कों को सामाजिक मानदंडों की आलोचनात्मक जांच करने और समतावादी समाज बनाने के लिए एक बेहतर और सशक्त नजरिया दिया है।  कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह को देखकर यह जाहिर है कि हमारे लड़के और लड़कियां मिलकर आगे बढ़ेंगे और दुनिया को एक बेहतर बनाएंगे।

School program in lucknow
प्रेरणा ब्वायज स्कूल की प्रधानाचार्या प्रतिमा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं । प्रेरणा गर्ल्स एंड बॉयज स्कूल के छात्रों ने कानूनी जागरूकता पर आधारित "मेरा जीवन मेरा अधिकार" पर एक नाटक प्रस्तुत किया। रंगारंग नृत्य एवं गीत आदि कई प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य था कि केवल लैंगिक न्याय की लड़ाई में केवल लड़कियों की भागेदारी ज़रूरी नहीं है बल्कि पुरुष और लड़कों को भी  इस प्रयास में सहयोगी के रूप में कदम से कदम मिलकर चलना होगा तभी एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। छात्रों के माता-पिता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन ग्रैंड फिनाले और धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

Share this story