मुख्यमंत्री को 17 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन लखनऊ प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया गया

धरने उपरांत माननीय मुख्य मंत्री जी को 17 सूत्रीय मागं पत्र का ज्ञापन लखनऊ प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया गया ,जिसमे मुख्य मांगे पेन्शनर सलाहकार समिति की नियमित बैठक कराए जाने ,राशिकरण वसूली 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष मे पूर्ण करने,65,70,75 आयु पर 5,10 एंव 15 प्रतिशत वृध्दि,30 जुन को सेवानिवृत्त हुए पेन्शनर को नोशनल इंक्रीमेंट देने जिसके लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा आदेश भी पारित किए गए |
तदर्थ सेवाओ का लाभ पेन्शनर को देने , 2005 के पूर्व विज्ञापित पदो के विरूद्ध नियुक्त को पुरानी पेन्शन का लाभ देने ,आदि है। आज के धरने मे मुख्य रूप से इं आर के भाटिया प्रान्तीय अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ, समिति के संयोजक एन पी त्रिपाठी, राष्ट्रीय संयोजक पी के शर्मा, शिव शंकर दुबे ,ओंकार तिवारी , सचिवालय पेन्शनर,,दिवाकर राय कार्यकारी अध्यक्ष सेवानिवृत्त डिप्लोमा, वी के सिंह,मंडल अध्यक्ष,अशोक दुबे ,सरजीत सिहं विधुत परिषद पेन्शनर, राधेश्याम ओझा , उपाध्यक्ष सचिवालय पेन्शनर, डा दिनेश अवस्थी, पूर्व महासचिव राजकीय पेन्शनर,इं फारुकी, महासचिव गोवरमेटं पेन्शनर,सहित सैकड़ो पेन्शनर उपस्थित थे।