बलरामपुर नगर पालिका परिषद के भाजपा चेयरमैन समेत पांच के खिलाफ बाराबंकी में मुकदमा हुआ दर्ज,

Balrampur nagar palika chairman dhiru singh ke khilaf mukadma darj

 फर्जीवाड़ा करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई अन्य धाराओं में पांचों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,

लखनऊ के रहने वाले श्रीराम मौर्य के प्रार्थनापत्र पर सीजेएम कोर्ट बाराबंकी ने मुकदमा दर्ज करने का दिया था आदेश,

लखनऊ में एमडी एसएस ग्रुप कंपनी के नाम बलरामपुर चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू पर जमीन का बैनामा कराने का आरोप,

पीड़ित किसान की 4 बीघा जमीन फर्जी चेक देकर धोखे से कंपनी के नाम कराने का आरोप,

पीड़ित को जान से मारने और कार्रवाई करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप,

Balrampur nagar palika chairman dhiru singh ke khilaf case darj

कोर्ट के आदेश पर एमडी एसएस ग्रुप धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, प्रणव कुमार सिंह, रामप्रवेश, अकाउंटेंट आशीष कुमार सक्सेना और गौरव पर दर्ज हुई एफआईआर,

बाराबंकी की नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस।

Share this story