16 एवं 17 अगस्त को दिल्ली में तुलसी जयंती पर आयोजित होगा भव्य समारोह 

Tulsi jayanti samaroh
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

नई दिल्ली। दिल्ली में तुलसी जयंती की बैठक सनातन धर्म परिषद दिल्ली के तत्वावधान में बैठक विश्व गिरी शिव मंदिर विशाल शिवाजी एनक्लेव राजौरी गार्डन नई दिल्ली में की गई। बैठक में दिल्ली प्रांत के विभिन्न स्थानों से पधारे धर्म प्रेमी महानुभावों ने भाग लिया। बैठक में तुलसी जयंती को मूर्त रूप देने पर विचार किया गया । सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली में तुलसी जयंती पर भव्य समारोह 16 एवं 17 अगस्त 2023 को आयोजित किया जाए और मानस मंडली, वक्ताओं तथा कवियों को अभी से कार्यक्रम के लिए संपर्क किया जाए। डॉ. स्वामी भगवदाचार्य अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अध्यक्षता की।

Share this story