अधिमास के दूसरे सोमवार को  पृथ्वीनाथ मंदिर पर  बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक 

Prithvi nath mandir
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

खरगूपुर, गोंडा।पौराणिक पृथ्वीनाथ  मन्दिर पर अधिमास के दूसरे सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व पूजन अर्चन किया।यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
      पांडव कालीन  पृथ्वीनाथ मंदिर का कपाट मलमास(अधिमास ) के दूसरे सोमवार को तीसरे पहर से खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया और पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।मण्डल के विभिन्न जिलों सहित क्षेत्रीय महिला पुरुष श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए अलग-अलग कतारों में एकत्रित हो गए।मंदिर परिसर व गर्भगृह हर-हर महादेव,बम-बम भोले,नमः शिवाय, जय शिव शंकर,जय महाकाल से गूँजमान रहा।

Prithvi nath mandir

शिव भक्तों ने गंगाजल,दुग्ध ,बेलपत्र,समी,भांग,धतूर,पुष्प के साथ जलाभिषेक कर मनौतिया पूरी होने की कामनाएं की।पुलिस ने मंदिर जाने वाले मुख्य मार्गों पर बैरियर बनाकर दो व चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया था।युवतियों व महिलाओं ने व्रत रखकर जलाभिषेक व पूजन अर्चन किया। देर रात शुरू हुआ जलाभिषेक का कार्यक्रम सायं तक चलता रहा।प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी व मेला प्रभारी चन्द्र भूषण पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त अन्य थानों की पुलिस व पीएसी बल तैनात की गई थी।

Share this story