गरीब परिवारो को गरम कपडे एवम कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Sun, 31 Dec 2023

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति
द्वारा आज दिनांक 31/12/23 क्षेत्र में
*गरीब परिवारो को गरम कपडे एवम कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन* किया गया कार्यक्रम विवेक खंड मिठाई वाला चौराहा तथा शहीद पथ पुल झुग्गी झोपड़ियों में उनी
वस्त्र एव कम्बल वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में
*महासमिति महासचिव डॉक्टर राघवेंद्र शुक्लi*
सीजी नायर सचिव,
नफीस अहमद सेवा प्रमुख ,
कमल रस्तोगी ,अभय रूपनवार सचिव, डॉक्टर एस.सी.द्विवेदी सेवानिवृत्त डीजीपी ,,दीपा टंडन ,आशीष कुमार ,,सज्जन सेवा प्रभाग
विनय जौहरी आईटी प्रभारी आदि पदाधिकारी एव सदस्यों ने साक्रिय रूप से सहयोग दिया
डॉक्टर राघवेंद्र शुक्लi महासचिव ने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की सभी लोग महासमिति के कार्यालय 3/127 विवेक खंड गोमती नगर लखनऊ एव महासमिति पदाधिकारियो को वस्त्र उपलब्ध करायें