अभाविप लखनऊ महानगर की सत्र 2023-24 के लिए कार्यकारिणी घोषित

ABVP
 


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  अपने 75 वर्ष की यात्रा पूरी करते हुए एक सशक्त छात्र शक्ति के निर्माण के साथ राष्ट्र के पुनर्निर्माण में प्रयासरत है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर परिषद एवं महानगर कार्यकारिणी पुनर्गठन कार्यक्रम का समारोह बुधवार 19 जुलाई मालवीय सभागार, लखनऊ विश्वविद्यालय मे सम्पन्न हुआ। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्ञान की देवी माता सरस्वती एवं युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष प्रो मन्जुला उपाध्याय एवं निवर्तमान महानगर मंत्री सिद्धार्थ शाही ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही सशक्त छात्र शक्ति के निर्माण में प्रयासरत है विद्यार्थी परिषद ने समय-समय पर परिस्थिति के अनुसार आवश्यकतानुसार विभिन्न आंदोलनों का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है, विद्यार्थी परिषद हमेशा से कहती आई है विद्यार्थी कल का नहीं आज का नागरिक है और उसे समाज में अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा । नवीन सत्र 2023-24 के महानगर कार्यकारणी के गठन हेतु चुनाव अधिकारी के रुप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी ने नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की सहायक आचार्य डॉक्टर भुवनेश्वरी भारद्वाज तथा महानगर मंत्री के रूप में डीएवी महाविद्यालय के छात्र अभिनव सिंह के नाम की घोषणा की।
प्रांत उपाध्यक्ष प्रो मंजुला उपाध्याय ने प्रस्तावित भाषण तथा निवर्तमान महानगर मंत्री सिद्वार्थ शाही ने वर्षभर अभाविप द्वारा किए गए कार्यों को अपने उद्बोधन में रखा।

Share this story