बलरामपुर में कोविड प्रबंधन में समाजसेवी धीरू सिंह की मदद से प्रदेश में तीसरे नंबर पर पहुचने की उपलब्धि

Dhirendra singh dhiru

 कोविड प्रबंधन में जनपद बलरामपुर प्रदेश में पहुँचा तीसरे स्थान पर 

मुख्य चिकित्साधिकारी ने एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' को दिया श्रेय


Balrampur covid news बलरामपुर । कोविड प्रबंधन में जनपद बलरामपुर प्रदेश में तीसरे व देश में 19वें स्थान पर पहुँच गया है उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी विजय बहादुर सिंह ने भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डी. पी. सिंह 'बैस' को फोन पर दी । मुख्य चिकित्साधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि भाजपा जिला प्रभारी सुधीर एस हलवासिया ने सूचना दी कि कोविड प्रबंधन में जनपद बलरामपुर को प्रदेश में तीसरा व देश में 19वां स्थान प्राप्त हुआ है और इसके लिए उन्होंने समस्त कोरोना वारियर्स को धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दी  ।

अपने निजी खर्चे से कोविड प्रबंधन के लिए दी मदद 

सीएमओ ने बताया कि इसमें एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने अग्रणी व महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्होंने अपने निजी खर्चे व गाढ़ी कमाई पर सैकड़ों आक्सीजन सिलेंडर अस्पताल व लोगों को प्रदान किया इसके साथ ही 10 आक्सीजन कंस्ट्रेटर जनपद के लिए जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति को दिया उनके अथक प्रयासों से बहुत सारी जिंदगियां बचाई गई इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है ।

Share this story