एण्टी रोमियो स्क्वायड व पैदल गस्त (फुट पेट्रोलिंग ) से सम्बन्धित की गयी कार्यवाही

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में प्रदेश में महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में कमिश्नरेट / जनपदों में गठित एण्टी रोमियो स्क्वायड द्वारा दिनांक 22.10. 2023 को कुल 6,273 विद्यालय / स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों, मार्केट, माल, पार्क एवं अन्य स्थानों पर 33,434 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमें 18 अभियोग पंजीकृत किये गये एंव 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 11,470 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी ।

उक्त क्रम में प्रदेश के कमिश्नरेट / जनपदों में पैदल गस्त (फुट पेट्रोलिंग ) के सम्बन्ध में दिनांक 22.10.2023 को कुल 6,930 स्थानों पर गस्त / चेकिंग की गयी तथा कुल 41,326 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें कुल 102 अभियोग पंजीकृत कर 118 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एंव 27 अवैध शस्त्र, 12 अवैध वाहन, 1,088 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा 2,953 मनचलों लड़कों / शोहदों के अभिभावको को बुलाकर चेतावनी दी गयी एंव 1,471 अवैध अतिक्रमणों को हटवाया गया।

Share this story