MLK Balrampur में admission 5 अगस्त तक होगा
एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में छात्र-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रवेश की तिथि 05 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है। स्नातक व परास्नातक प्रमथ सेमेस्टर की कक्षाएं 25 जुलाई से प्रारंभ होगी।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ रखने के साथ ही अनुशासन को बनाये रखना यह पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले किसी भी छात्र-छात्रा को कोई असुविधा न हो इसके लिए भी कई आवश्यक कदम उठाये गए हैं।बीए,बीएससी,बीकॉम,बीबीए,बीसीए प्रथम,तृतीय व पांचवें सेमेस्टर में प्रवेश की तिथि 24 जुलाई से बढ़ाकर 05 अगस्त कर दी गई है।
साथ ही अब प्रवेश प्रक्रिया में कोई बाधा न आये जिससे छात्र-छात्रा परेशान हो इसको ध्यान में रखते हुए पहले से ही प्रातः 10:30 से शाम 04 बजे तक निर्बाध रूप से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की है। इसके अतिरिक्त नये प्रवेशित स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 25 जुलाई से प्रारंभ होगी। सभी छात्र-छात्रा महाविद्यालय द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म में अपने नियत कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराए।