आज एम्स  इंटर कॉलेज 20 वा  वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

AIMS Inter college Gonda

 
आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एम्स  इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ अभय श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। डॉ अभय ने आगे कहा कि  परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारिक एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  जो बच्चो में एक अलग ही उत्साह नजर आया। 

AIMS Inter College

इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। संस्था के अध्यक्ष इकबाल बहादुर श्रीवास्तव, श्रीमती निरुपमा श्रीवास्तव अनवाया श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं आए हुए अतिथियों  को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया मुख्य सम्मानित अतिथि चरक हॉस्पिटल लखनऊ से आए वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कठोर परिश्रम और सच्ची लगन से जीवन में किसी भी मनचाहे मुकाम को हासिल किया जा सकता है। लक्ष्य छोटे-छोटे तय कर  धीरे-धीरे बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए। इससे आसानी से कामयाबी पाई जा सकती है।

AIMS Inter College Gonda

यही सफलता का मूलमंत्र है। यह बात  डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने डॉ अभय श्रीवास्तव  के लिए कही। साथ में स्कूल के बच्चों को इस सांस्कृतिक प्रोग्राम में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में समय का बहुत महत्व होता है। समय के प्रबंधन की कला जिसे आ जाती है वह जीवन में  आगे बढ़ता है इस कार्यक्रम में पत्रकार सामाजिक संगठन प्रोफ़ेसर के साथ-साथ डॉ. अनीता मिश्रा, डॉ. डी.के राव डॉ. अतुल सिंह डॉ.  घनश्याम गुप्ता डॉ एन. एन .तिवारी समाजसेवी एवं शिक्षक अश्विनी श्रीवास्तव कामर्स प्रवक्ता विवेक श्रीवास्तव,हर्षवर्धन राजन श्रीवास्तव एवं तमाम स्कूल प्रबंधको को भी सम्मानित किया गया

Share this story