आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश राज्य संस्थान फोरेंसिक विज्ञान लखनऊ के मध्य हवाई टिकट एवं पर्यटन सम्बन्धित सेवाओं की बुकिंग हेतु मेमोरेन्डम आफ अन्डरस्टैन्डिंग (MOU) 

IRCTC
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश राज्य संस्थान फोरेंसिक विज्ञान लखनऊ के मध्य एक औपचारिक बैठक आईआरसीटीसी कार्यालय में की गई। इस बैठक में आईआरसीटीसी तथा UPSIFS लखनऊ के मध्य आईआरसीटीसी द्वारा हवाई टिकट बुकिंग से संबंधित सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए डव्न् हस्ताक्षर किया गया। इस सहभागिता के द्वारा UPSIFS की हवाई टिकट एवं पर्यटन सम्बन्धित सेवाओं की बुकिंग आईआरसीटीसी प्रदान करेगी।
यह MOUआईआरसीटीसी की तरफ से अजीत कुमार सिन्हा, समुह महा प्रबन्धक, आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र तथा UPSIFS की तरफ से डा0  गौरव कुमार राय सहा0 रजिस्टार UPSIFS की उपस्थ्तिि में साइन किया गया। 
इस MOU के होने से दोनों विभागों के मध्य सहभागिता बढ़ेगी तथा भविष्य में दोनों विभागों को इसका लाभ प्राप्त होगा।

Share this story