सनातन धर्म परिषद एवं गोस्वामी तुलसीदास ननिहाल न्यास के तत्वावधान में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया

Sanatan dharm parishad
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

बहराइच। तुलसी ननिहाल हुलसीधाम भिलौराबासू में अन्नकूट सनातन धर्म परिषद एवं गोस्वामी तुलसीदास ननिहाल न्यास के तत्वावधान में अन्नकूट का आयोजन किया गया। परंपरागत आयोजन गोस्वामी तुलसीदास के ननिहाल भिलौरा बासू विकासखंड फखरपुर तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच में अपराह्न 2:00 बजे मनाया गया। इस अवसर पर बनवारी लाल कौशल प्रधान, विद्यानंद जायसवाल, मदनलाल कौशल, मनोज कौशल मंसाराम कौशल, डिप्टी पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद जायसवाल, भगतराम साहू, संगम लाल लोधी, मदन लाल चोपड़ा, शिवकुमार चोपड़ा, राम शंकर, पवन कुमार, अनिल कौशल, मस्तराम साहू आदि महानुभावों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति की स्थापना तथा मासिक भंडारे के आयोजन पर भी चर्चा किया गया। डॉ. स्वामी भगवदाचार्य अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने अध्यक्षता की।

Share this story