लखनऊ पब्लिक कॉलेज सेक्टर-ई, आम्रपाली योजना में वार्षिक समारोह आयोजित
Updated: Nov 11, 2023, 20:07 IST


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सेक्टर-ई, आम्रपाली योजना ने अपना वार्षिक समारोह मनाया। मुख्य अतिथि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एण्ड एसेसमेंट्स के प्रबंध निदेशक अरुण राजमणि, पूर्व एमएलसी, संस्थापक एवं महाप्रबंधक डॉ. एसपी सिंह, पूर्व एम.एल.सी कान्ति सिंह, सुशील सिंह (प्रबंध निदेशक), नेहा सिंह ( निदेशक ) गरिमा सिंह ( निदेशक ), कहकशा अरबी (प्रिंसिपल) और सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
निदेशक नेहा सिंह द्वारा कार्यक्रम की सफलता में लगे सभी लोगों की प्रशंसा की गयी और सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।