अटल राजनैतिक पथ के प्रकाश स्तम्भ हैं- अनुराग श्रीवास्तव

Atal.ji janamdin
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरदोई।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अजात शत्रु पंडित श्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्म दिवस कार्यक्रम मित्र परिवार भारत के शाहाबाद मोहल्ला खत्ता जमाल खाँ शाहाबाद स्थिति कैम्प कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मित्र परिवार के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि अटल जी स्थूल रूप में भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से वह आज भी एक प्रकाश स्तम्भ की भाँति भारतीय राजनीति के अनुयायियों का निरन्तर पथ प्रदर्शित कर रहे हैं।
अटल जी एक ऐसे राजनेता थे जिनके कार्यकौशल और दूरदर्शी सोच के कायल देश के भीतर पक्ष- विपक्ष के नेता ही नहीं अपितु विदेशों के राजनेता भी थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मित्र परिवार के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि अटल जी एक कुशल राजनेता के साथ-साथ एक प्रखर वक्ता, पत्रकार और ख्याति प्राप्त कवि थे।जनसंघ के कर्मठ सिपाही अटल जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया।आज की पीढ़ी के नेताओं को अटल जी की नीतियों और कार्यशैली को अनुसरण कर राजनीति और समाज सेवा के लिए अग्रसर होने की आवश्यकता है 
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को प्रभाकर बाजपेई , सच्चिदानंद मिश्र,संतोष कुशवाहा , अभिषेक श्रीवास्तव, धीरज अग्निहोत्री, वहीद खां, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह , विवेक वर्मा , इमरान खां,नीरज शुक्ला , भोले अग्निहोत्री , ॐ अग्निहोत्री,आजम खां, राजीव बाजपाई ,   रवि गुप्ता,  योगेश गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।

Share this story