अपोलोमेडिक्स अस्पताल ने वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Apollo medics lucknow
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। विश्वस्तरीय अल्ट्रा मॉडर्न चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाले उत्तर प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों में अग्रणी हॉस्पिटल अपोलोमेडिक्स अस्पताल लखनऊ ने वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के अवसर पर इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया।वर्ल्ड ब्लड डोनर डे प्रत्येक वर्ष 14 जून को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को इस नेक काम में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

अपोलोमेडिक्स में आयोजित रक्तदान शिविर में 70 से अधिक लोगों ने भाग लिया और निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया।  इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। यह रक्तदान शिविर अपोलोमेडिक्स अस्पताल के सामाजिक दायित्व के प्रति योगदान के रूप में आयोजित किया गया।

Apollo medics
 
अपोलोमेडिक्स अस्पताल लखनऊ के एमडी और सीईओ डॉ. मयंक सोमानी ने ब्लड डोनर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, "एक्सीडेंट या कई बार स्वास्थ्य समस्याओं के कारण ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न होती हैं जहां तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे में ब्लड बैंक में डोनर्स द्वारा स्वेच्छा से दिया गया ब्लड ही काम आता है। हम उन सभी के हृदय से आभारी हैं, जिन्होंने हमारे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लिया और इसे सफल बनाया।  उनका योगदान वास्तव में सराहनीय है और इससे अन्य लोगों को भी समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।"

Share this story