अयोध्या के धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर निर्माण के लिए कायस्थ समाज के लोगों से अपील

कायस्थ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सूचित किया जाता है कि श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर अयोध्या में स्थित मंदिर प्रांगण का जीर्णोद्धार किया जा रहा है ।
अपील में कहा गया है कि
आप सब श्रद्धालुओ से मन्दिर के जीर्णोद्धार में खुले मन से अपनी श्रद्धा एवं छमता के अनुसार अनुदान दे ने हेतु निवेदन है ।
*श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में कुछ भी 4 - 5 बोरी सीमेंट का सहयोग भी कर सकते हो, तो.... अवश्य करे। पूण्य लाभ के भागी बने।
सहयोग : के लिए बैंक डिटेल भी जारी किया गया है ।
Bank A/c Details:-
खाते का नाम :- *कायस्थ धर्म सभा अयोध्या*
A/C No.-
6196000100039382
बैंक- *पंजाब नेशनल बैंक*
शाखा - *फैज़ाबाद , एल आई सी बेनीगंज , जिला :अयोध्या*
IFSC code- PUNB0619600
सहयोग राशि भेजने के बाद स्लिप की स्क्रीन शॉट व्हाट्सएप करें
सतीश सहाय (एडवोकेट)
अध्यक्ष,कायस्थ धर्मसभा अयोध्या
Mo.93050 60700
श्रद्धानवत :दास-बलदाऊ जी,लखनऊ भगवान चित्रगुप्त भक्त, चिंतक एवं प्रचारक
9305421822