हंड्रेड ग्लोबल कलेक्शन 2025 के लिए 1 मई तक होंगें आवेदन

Education innovative

शिक्षा में नवाचार कर रहे लोगों एवं संगठनों को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान*

बागपत। शिक्षा में नवाचार हेतु कार्यरत फिनलैंड की अंतरराष्ट्रीय संस्था हंड्रेड ने ग्लोबल कलेक्शन 2025 के लिए विश्वभर से आवेदन मांगे है जिसमें सर्वश्रेष्ठ 100 प्रोजेक्ट की सूची तैयार की जाएगी जो हंड्रेड इनोवेशन समिट में पुरस्कृत होंगे। जिले के नवाचारक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

देश में हंड्रेड एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य अमन कुमार ने कहा कि हंड्रेड ग्लोबल कलेक्शन सूची विश्वभर के महत्वपूर्ण शैक्षिक शोध संस्थानों के लिए रुचि का विषय रही है। सूची में स्थान मिलने पर प्रोजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलती है। विगत वर्ष भारत के 15 से अधिक प्रोजेक्टों को सूची में स्थान मिला।

इस बार जिले में शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा दे रहे शिक्षकों एवं संगठनों के लिए अवसर है कि वह शिक्षा में नवाचार के अपने प्रयासों को ग्लोबल कलेक्शन हेतु भेजे। हंड्रेड फिनलैंड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लिंक https://hundred.org/en/innovations/new?collection_id=hundred-global-collection-2025 पर आवेदन कर सकते है जिसकी अंतिम तिथि 1 मई है।

Share this story