बीसीपीएम के स्थानांतरण का आशा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध 

BCPM transfer

4 घंटे चला अस्पताल परिसर में हंगामा 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

खरगूपुर गोंडा 
संविदा कर्मी का स्थानांतरण किए जाने पर आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी का कार्य ठप कर स्थानांतरण रोके जाने की मांग करते हुए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर में संविदा पर बीसीपीएम पद पर महेंद्र कुमार विश्वकर्मा की तैनाती लगभग दस वर्ष पूर्व हुई थी। उनका स्थानांतरण जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में हो गया।

उक्त स्थानांतरण को रुकवाने की मांग को लेकर आशा कार्यकत्रियों एवं संगिनी ने सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल की सेवाओं को बाधित कर धरना दिया। लगभग चार घंटे तक ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप रहा और अस्पताल का मुख्य प्रवेश द्वार बंद रखा। इस बीच स्थानीय नगर एवं आसपास के गांव से आए मरीजों को बिना दवा एवं इलाज के वापस जाना पड़ा।

आशा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एपी सिंह को ज्ञापन देकर स्थानांतरित किए गए बीसीपीएम महेंद्र विश्वकर्मा का स्थानांतरण रोके जाने की मांग की है।

Share this story