समाज सेवा के काम में विनोबा विचार से जुड़े आश्रमों की बड़ी भूमिका है:जयेश भाई

Jayesh bhai
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। विनोबा विचार प्रवाह के सूत्रधार रमेश भइया ने कहा कि
विनोबा विचार प्रवाह परिवार के अग्रज गुजरात गांधी आश्रम साबरमती के मैनेजिंग ट्रस्टी  जयेश भाई और बहन अनार पटेल एवम उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के स्नेहिल व्यवहार के प्रशंसक होना हम सब साथियों के लिए गौरव की बात है। प्रदेश के सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर आसीन दुर्गा शंकर मिश्र मुख्य सचिव उ. प्र.  के सुंदर कार्यों और व्यवहार से आनंदित हूं।

उत्तरप्रदेश बहुत बड़ा प्रदेश है। देश में ऐसे कई प्रदेश हैं जो यहां के मंडल जैसे हैं। 18 मंडलों का अति सुंदर महामंडल 75 जिलों का सुंदर भव्य गुलदस्ता उत्तर प्रदेश है जिसे बाबा विनोबा कई बार उत्तम प्रदेश कहा करते थे। सरकार रूपी गाड़ी को चलाने की बड़ी जिम्मेदारी इंजनों की मानी जाती है लेकिन बाबा कहा करते थे गाड़ी के  हर डिब्बे की परवाह ,हर सवारी की परवाह, उस लाचार व्यक्ति के सामान की चिंता जिस व्यक्ति को होती है।

वही कार्य इस दायित्व शाली पद का होता है। मुझे यह कहने में  गर्व की अनुभूति होती है कि यह जिम्मेदारी कई वर्षों से प्रशासनिक अनुभव के धनी मिश्र जी निर्वाह कर रहे हैं। अवसर था राजभवन के हाल का देश में ग्यारह हजार बहनों को आजीविका से जोड़ने का अद्भुत काम करने वाली,बाबा के स्त्री शक्ति को निरंतर खड़ी करने वाली क्राफ्ट रूट संस्था और ग्रामश्री की प्रमुख अनार बेन पटेल ने विनोबा विचार प्रवाह परिवार की तरफ से हरिजन सेवक संघ की राष्ट्रीय सचिव उर्मिला बहन , गुजरात के दक्षेश भाई और श्रीमती शीतल बहन अहमदाबाद  तथा बाबा विनोबा के लघु सिपाही रमेश भइया  ने स्वागत किया।

  परिवार के सभी सदस्यों को अवगत कराते हुए हर्ष की अनुभूति होती है कि हरदोई और शाहजहांपुर में रोशनी करते छोटे छोटे विनोबा दीप के कार्यों की जानकारी देते हुए जयेश भाई ने बताया कि हरदोई में बालिका शिक्षा का उत्तम काम हो रहा है।

बहनों को बहुत बड़ी संख्या में रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने वाला विनोबा सेवा आश्रम और शाहजहांपुर ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में ग्राम स्वराज्य का बिगुल बजाने वाली भूदान स्मृति राष्ट्रीय पदयात्रा का भी बोध कराया।

Share this story