एसीएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड स्टडीज में मिस्टर फेयरवेल आलामीन, मिस फेयरवेल फातिमा जफर, स्टूडेंट ऑफ द ईयर आशीष मिश्रा रहे :- डॉ मोहम्मद वसी बेग
Jun 17, 2023, 22:09 IST

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
अलीगढ़।एसीएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड स्टडीज में फेयरवेल पार्टी में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया।
इस पार्टी में डॉ. जीशान चौधरी ने समारोह की अध्यक्षता की। फैजान चौधरी मुख्य अतिथि थे। रईस राव और मसूद अख्तर नकवी विशिष्ट अतिथि थे। विदाई समारोह में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मिस्टर फेयरवेल आलामीन, मिस फेयरवेल फातिमा जफर, आशीष मिश्रा स्टूडेंट ऑफ द ईयर रहे। स्वागत भाषण निदेशक डॉ. एम. वसी बेग ने दिया, कार्यक्रम का संचालन विकास सारस्वत ने किया, कार्यक्रम के समन्वयक रविंदर पाल थे। जूरी के सदस्य जाकिया एजाज और साजिद अली थे। मिस्टर आतिफ, मिस्टर फैजान, सकीना, सतीश, गुफरान ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।