श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई
लखनऊ। श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल कॉलेज चिनहट, डीपीएस अकादमी इटौंजा व् GSM प्राइवेट आईटीआई रायपुर राजा इटौंजा लखनऊ में भाई-बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन बड़ी श्रद्धा व् उत्साह के साथ मनाया गया| इस पावन अवसर पर श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई| वही भाइयों ने बहनों को रक्षा का वचन दिया| मेंहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से प्राची, स्तुति व् सौम्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय व् तृतीय स्थान पर रही| वही सीनियर वर्ग में ख़ुशी राजपूत, आयुषी वर्मा, महक वर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व् तृतीय स्थान पर रही| इसके पश्चात फेस पेंटिंग प्रतियोगिता हुई| इस प्रतियोगिता में दीपांशु यादव, तन्मय रावत, विशाल प्रताप व् विशाल यादव ने भाग लिया|
डीपीएस अकादमी में भी रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया गया| बहनों ने भाइयों को राखी बाँधी| भाइयों ने बहनों को उपहार दिया| इसके साथ ही विद्यालय में मेहँदी प्रतियोगिता हुई, जिसमें सौम्या यादव, शिवांकी रावत व् ख़ुशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व् तृतीय स्थान पर रही| फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में अनंता व् आरवीर विजयी रहे|
GSM प्राइवेट ITI इटौंजा लखनऊ में भी रक्षा बंधन का पावन पर्व बहुत ही उल्लास के साथ मनाया गया| छात्रों ने एक दूसरे को राखी बांधकर शुभकामनाएँ दी।