भारतीय राजनीति के शिखर स्तंभ अटल जी से हमें सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलती रहेगी: शाह

Amit shah
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने करोड़ों दिलों पर राज करने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, ‘भारत रत्न’ से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पाँचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 


वाजपेयी जी दशकों तक भाजपा का चेहरा रहे और तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक अटल जी ने हमेशा राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखा। अटल जी पक्ष और विपक्ष सबके लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इस मौके पर शाह ने कहा, ‘अटल जी की देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से आने वाली पीढ़ियों को सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलती रहेगी।’ 


2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटल जी को सम्मानित करने के लिए घोषणा की थी कि हर साल 25 दिसंबर को उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।


शाह का स्पष्ट मानना है कि भारतीय राजनीति के शिखर स्तंभ अटल जी ने भारत को उसके सामर्थ्य से परिचित कराया। विकास व सुशासन के जिस राजनीति की अटल जी ने नींव रखी और जनता में राष्ट्रभक्ति का भाव जगाया, उसे पिछले 9 सालों से मोदी जी के नेतृत्व और अमित शाह के मार्गदर्शन में भाजपा की सरकार आगे बढ़ा रही है। 


इस मौके पर सबसे बड़ी बात यह रही कि पहली बार एनडीए के नेताओं को भी ‘सदैव अटल’ पर आकर वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का न्योता दिया गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए सहयोगियों को ‘सदैव अटल’ स्मारक पर आमंत्रित किया। यह अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होगा, इससे विपक्ष को एनडीए की एकता और शक्ति का अहसास होगा।

Share this story