अवादा ग्रुप और टाटा स्टील एस• ई• जेड• लिमिटेड की ओडिशा में ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए ऐतिहासिक साझेदारी

Avasar group of companies
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। भारत की अग्रणी एकीकृत ऊर्जा कंपनी, अवादा ग्रुप ने ओडिशा के गोपालपुर इंडस्ट्रियल पार्क में ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया उत्पादन का संयंत्र लगाने की घोषणा की हैं। इस महत्वपूर्ण पहल के लिए अवादा ग्रुप ने टाटा स्टील विशेष आर्थिक क्षेत्र लिमिटेड (TSSEZL) के साथ एक एमओयू साइन किया है।

भारत ग्रीन एनर्जी क्रांति की ओर अग्रसर 
यह समझौता भारत को ग्लोबल ग्रीन हाइड्रोजन निर्माण हब के रूप में स्थापित करने और हरित ऊर्जा की दिशा में तेजी से बदलाव लाने के लिए है। अवादा ग्रुप के संस्थापक श्री विनीत मित्तल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "यह एमओयू ग्रीन अमोनिया क्रांति की सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण एवं निर्णायक कदम है।"

ओडिशा सरकार का अभूतपूर्व समर्थन
श्री विनीत मित्तल ने आगे बताया "ओडिशा सरकार के अतुलनीय समर्थन और त्वरित प्रयासों को देखते हुए मैं अपने समूह के सभी विभाग प्रमुखों को राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित कर रहा हूँ। ओडिशा सरकार के सभी अधिकारी हमें अपना बहुमूल्य गाइडेंस और अभूतपूर्व समर्थन प्रदान करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी की ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस‘ की अवधारणा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। ओडिशा का सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम धरातलीय स्तर पर काम करने के कारण दीर्घकालिक बिज़नेस ग्रोथ के लिये आदर्श एवं उत्तम है ।" 

सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय प्रभाव
इस परियोजना के से लगभग सोलह सौ प्रत्यक्ष और चार हज़ार अप्रत्यक्ष परोक्ष रोजगार सृजन की संभावना है।साथ ही साथ इस परियोजना से वार्षिक दो मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की कटौती होगी जिससे पृथ्वी को हरा भरा रखने में मदद मिलेगी ।

अवादा ग्रुप का संक्षिप्त परिचय
अवादा ग्रुप एक एकीकृत ऊर्जा उत्पादन समूह है, जिसके चेयरमैन कुशल उद्यमी श्री विनीत मित्तल हैं ।अवादा समूह सोलर ऊर्जा और अमोनिया उत्पादन में अग्रणी कंपनी है।अवादा ग्रुप का वर्ष 2026 तक 11 गीगावॉट ऊर्जा उत्पादन और वर्ष 2023 तक 30 गीगावॉट तक ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य है।

Share this story