11 जीआरआरसी और युद्ध स्मारक* पर अवध कॉलेजिएट के मनाया बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व 

Awadh collegiate

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। राखी भाई और बहन के बीच के बंधन को बढ़ाने और मजबूत करने का एक विशेष समय है। इस बंधन की अपील सार्वभौमिक है और यह उत्सव न केवल अपने भाई-बहनों के बीच बल्कि समाज के कई अन्य वर्गों के बीच भी फैलता है। 

Awadh collegiate
आज अवध कॉलेजिएट के जूनियर व प्राइमरी विंग के छात्र एवम छात्राएं अपनी शिक्षकों के साथ **11 जीआरआरसी* में सेना के जवानों को राखी बांधने गए । सभी बच्चें 306 युद्ध स्मारक स्थल भी गए एवम उन्हें फूल चढ़ा कर उनको नमन किया।साथ ही उन्होंने शाहिद जवानो को राखी समर्पित कर उनको नमन किया यह प्रयास विश्व बंधुत्व का प्रतीक है और बच्चों ने फौजी भाइयों  को उनकी रक्षा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। 

Awadh collegiate

जब छात्राओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी तो सभी  भावनाओं से भर गए। छात्राओं ने यह कहकर अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं कि वे जवानों की कलाई पर राखी बाँधकर धन्य महसूस करती हैं क्योंकि पूरे भारत वर्ष की रक्षा करते हैं और सुरक्षित रखते हैं। 
विद्यालय प्रबंधक  सर्वजीत सिंह, जतिंदर वालिया ने बताया कि छात्राओं ने उनसे अनुशासन में रहना ,लगन से कार्य करना और  सेना में शामिल होने का ज्ञान भी अर्जित  किया।
*छात्रों की सद्भावना के इस नेक भाव से सेना के जवान भावुक हो गए*।

Share this story