बाज़ार में जागरूकता प्रोग्राम चलाकर पुराने बिजली की तारो के मकड़जाल से निजात दिलाई जायेगी: व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा

Vyapari neta amarnath mishra
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ व्यापार मण्डल के वरिष्ट महामंत्री पवन मनोचा ने बताया कि फ़ायर विभाग और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक होटल सिल्वेट् में सम्पन्न हुई।
         बैठक में मुख्य रूप से चीफ फायर ऑफिसर, एक्सइन जल संस्थान एवं लखनऊ व्यापार मण्डल का प्रतिनिधित्व कर रहे अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा,वरिष्ट महामंत्री पवन मनोचा,महामंत्री अनुराग मिश्रा,सतनाम सिंह ,सुरेंद्र शर्मा ,अमृतपाल सिंह एवं मनीष अरोड़ा मौजूद रहे ।
        बैठक में अमरनाथ मिश्रा ने कुछ बीते दिनों में तमाम जगह आग लगने की खबरे मिलती है पूर्व में जलसंस्थान द्वारा डाली गई हाइड्रेंड लाइन जो इस समय सड़क के नीचे दब गई है उनका विभाग से नक़्शा माँगा और कहा की विभाग इजाज़त ले व्यापार मण्डल अपने फण्ड से इन लाइनो को पुरजीवित करने का कार्य करेगा और हर संभव मदद्द करेगा फ़ायर विभाग ने नक़्शा न होने की बात की और जल संस्थान ने जल्दी ही पुरानी फाइल खोलकर उसको ढूँढने की बात की अमरनाथ मिश्रा ने आज बैठक में एलान किया कि सभी बाज़ार फ़ायर पुलिसकर्मी को आग लगने के समय जो भी सुरक्षा जैसे ऑक्सीजन मास्क आदि देने की बात की और हर बाज़ार में मॉक्ड्रिल करने प्रस्ताव रखा।


     वरिष्ट महामंत्री पवन मनोचा ने बाज़ारो में फायर स्टेशन की तर्ज़ पर कम से कम एक गाड़ी बाज़ार के समीप खड़ी करने की बात रखी जिसपर सीएफ़ओ साहब द्वारा सहमति जताते हुए खड़ी करने की जगह और एक छोटी चोकी के स्थान बनाने की बात रखी जिस पर सहमति जताते हुए पवन मनोचा ने कहा कि लखनऊ का प्रत्येक बाज़ार इसका समर्थन करेगा जिसकी शुरुआत नाका परिक्षेत्र बाज़ार के क़रीब डीएवी कॉलेज के निकट स्थान और चौकी बनाने का आश्वासन दिया। 


महामंत्री अनुराग मिश्रा ने प्रस्ताव रखा कि चौक में पानी की पाइप लाइन का काम हो रहा है वह संबंधित सांसद ,विधायक निधि की माँग करेंगे जिससे पाइप लाइन के साथ ही फ़ायर हाइड्रेंड की लाइन भी डाली जाए जिससे भविष्य के लिए आग लगने की वजह से होने वाले नुक़सान को जल्दी से कम करने का प्रयास हो बैठक सार्थक मुद्दों पर रही सभी में एक राय बनी कि बाज़ार में जागरूकता प्रोग्राम करके पुरानी बिजली की तारो के मकड़जाल से निजात दिलाई जायेगी जल्दी ही लखनऊ व्यापार मंडल बिजली विभाग से मिलकर अपनी बात रखेगा

Share this story