Ayodhya Sunbeam School पुलिस ने दिया कार्यवाई का भरोसा ,पब्लिक की मांग स्कूल की मान्यता रद्द हो ,पलपल का अपडेट दिया जाए
अयोध्या के सनबीम स्कूल में हुई बच्ची की संदिग्ध मौत के बाद में अयोध्या में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है पुलिस के द्वारा दिए गए बयान में जिसमें कहा गया है कि जांच कराई जा रही है बगल में दर्ज कर दिया गया है लेकिन लोगों की मांग यह है कि सनबीम स्कूल जिसमें यह घटना हुई उसको बंद कराया जाए उसकी मान्यता रद्द की जाए डीआईजी एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में जांच की जा रही है विवेचना के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे जिसके बात कार्यवाही की जाएगी।
थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत विद्यालय मे एक बालिका के छत से गिरने व इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने की घटना मे पुलिस द्वारा की जा रही विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध मे DIG/SSP_अयोध्या @IPSMUNIRAJ जी की बाइट pic.twitter.com/dsChSeFfGW
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) May 27, 2023
सनबीम स्कूल मैं हुई घटना के बाद में लोगों को इस बारे में काफी चिंता है कि उनके बच्चे जो स्कूल में पढ़ते हैं वह कितना सुरक्षित है और यह मांग की जा रही है कि इस मामले में भी जो भी विवेचना की जा रही है जो भी कार्रवाई की जा रही है उसके पल-पल का अपडेट किया जाए जिससे तुमको यह पता चल सके कि कार्रवाई कहां तक पहुंच गया
स्कूल की मान्यता रद्द की जाए और जनता को पल पल की करवाई का अपडेट दिया जाए @TheLallantop @CMOfficeUP @PMOIndia @brajeshpathakup
— Dwi 1611 (@Akhiles37286539) May 28, 2023
स्कूल की मान्यता रद्द की जाए और जनता को पल पल की करवाई का अपडेट दिया जाए @TheLallantop @CMOfficeUP @PMOIndia @brajeshpathakup
— Dwi 1611 (@Akhiles37286539) May 28, 2023
महोदय,कृपया इसमें सही जांच कराने के उपरान्त दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की कृपा करें।वह हमारी हम सब की अपनी ही बेटी थी।जांच सही पाये जाने पर दोषियों को सजा दिलाने के साथ-साथ स्कूल की मान्यता भी रद्द कराने की कृपा करें। टाइनीटाट्स स्कूल में भी इसी प्रकार की घटना हुई थी।
— BIGAN SINGH (@kavibigan) May 28, 2023
