इरम पब्लिक कॉलेज के आयुष मिश्रा सीबीएससी बारहवीं में लखनऊ जिले में प्रथम
Fri, 12 May 2023
आज घोषित सीबीएसई के कक्षा 12 के नतीजों में इरम पब्लिक कॉलेज, इंदिरा नगर लखनऊ के छात्र आयुष मिश्रा ने मानविकी वर्ग में 98.6% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयुष ने अंग्रेजी विषय में 100 में 100 ,इतिहास में 98, भूगोल में 99 , हिंदी में 97 , अर्थशास्त्र में 99 अंक प्राप्त किये।
आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय इरम पब्लिक कॉलेज के प्रबंधन, प्रधानाचार्य और शिक्षकों के लगातार मार्गदर्शन और माता पिता को दिया।आयुष के अनुसार सीखने का अभ्यास और निरंतर जानने की जिज्ञासा सफलता का मूल मंत्र है,इसी का पालन कर मैंने बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त किए।
