उत्तर प्रदेश कोचिंग संघ के अध्यक्ष बादल चोपड़ा ने शुरू किया शिक्षक जोड़ो अभियान
Thu, 25 May 2023

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। तृतीय बड़े मंगल के शुभ अवसर पर *उत्तर प्रदेश कोचिंग संघ के अध्यक्ष श्री बादल चोपड़ा जी* द्वारा *शिक्षक जोड़ो अभियान* प्रारंभ किया गया। इस अभियान के प्रथम चरण में शारदा आईएएस के निदेशक अभय शुक्ला , स्काई आईआईटी कोचिंग के निदेशक विकास , शिक्षा क्लासेस के निदेशक महेंद्र सिंह ,
प्रगति एकेडमी के निदेशक अनिल , अमेरिकन इंग्लिश स्पीकिंग के निदेशक मनीष राघव ,BSI सैनिक अकादमी के निदेशक डीके सिंह , एक्सीलेंट क्लासेस के निदेशक महामंत्री अश्विनी सिंह तथा देव टेटोरिल्स के निदेशक कोषाध्यक्ष धीरज देव से मुलाकात करके 2024 मे होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश कोचिंग संघ की भूमिका तथा निजी कोचिंग संचालकों व शिक्षक हित के संदर्भ में चर्चा की गई।