प्रदेश के अग्रणी नगर पालिका परिषद में शामिल होगा बलरामपुर- डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह
नगर पालिका बलरामपुर का 153वां स्थापना दिवस मनाया गया
बलरामपुर।स्थापना दिवस एक निर्दिष्ट दिन है, यह दिन संगठन या संस्था की स्थापना का प्रतीक होता है, यह एक संगठन के लिए एक साथ आने और समुदाय, कर्मचारियों और समर्थकों के साथ गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने का अवसर है, इस दिन को हम लोग जरूर याद करना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से अब तक इस ओर ध्यान नही दिया गया। यह बात आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के 153 चेयरमैन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने कही। वह नगर पालिका परिषद के 153वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, 30 जून 1871 को नगर पालिका परिषद बलरामपुर की स्थापना हुई लेकिन यह जानकारी बहुत कम लोगों को, यह परिषद की जिम्मेदारी है की ऐसे अवसरों पर जरूर ऐसे कार्यक्रम को करे जिससे लोगों को जागरूकता हो। यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि हम लोग इतने पुराने नगरीय सभ्यता के निवासी हैं। श्री सिंह ने बताया कि यह पहला अवसर है जब स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जबकि यह पहले ही होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम अपने नगर को सूबे के अग्रणी नगर पालिका परिषद में शामिल करें। उन्होंने कहा कि अगले बार इसे और आकर्षक और भव्य तरीके से मनाया जाएगा।इस अवसर पर पांच किलो का केक भी काटा गया।
उक्त अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी भाजपा डीपी सिंह बैस,नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,कार्यालय अधीक्षक नगेन्द्र,ने नगर पालिका के प्राचीन इतिहास और किये गये कार्यो एंव आगामी कार्य योजना की चर्चा की।