महाजेनको ,भुसावल 660 मेगावाट प्रोजेक्ट अक्टूबर में कार्यान्वित करने के लिए भेल का युद्धस्तर पर प्रयास जारी
राज्य की स्थापित क्षमता में 660 मेगावाट की होगी वृद्धि
भुसावल : महाजेनको का चौथा सुपर क्रिटिकल तकनीक वाला यूनिट
नई दिल्ली, 24 मई, 2023 : महाजेनको के भुसावल 660 मेगावाट यूनिट संख्या 6 की अभियांत्रिकी,मशीनों की खरीदी और यूनिट निर्माण के कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए, महाजेनको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ पी. अनबलगन ने आज दिल्ली में केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम मेसर्स भेल (BHEL) के सी एम डी डॉ. नलिन सिंघल से मुलाकात कर निवेदन किया. उल्लेखनीय है कि इस यूनिट के निर्माण का कार्य भेल कर रहा है.
मेसर्स भेल और महाजेनको के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में भुसावल विद्युत परियोजना के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी । इसी तरह, भविष्य की बिजली परियोजनाओं, बिजली उत्पादन क्षेत्र मे नवीनतम तकनीक, बदलते मापदंड, पर्यावरण का ऱ्हास और अन्य ज्वलंत विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई । इस संदर्भ में भेल कंपनी द्वारा उठाये गये कदमों के लिए डॉ.पी. अनबलगन ने भेल कंपनी के अधिकारियो की सराहना की।
डॉ.पी.अनबलगन ने कहा कि महानिर्मिती और भेल के बीच पिछले चार दशकों से सौहार्दपूर्ण संबंध को ध्यान में रखते हुए महाजनको भेल कंपनी को पूर्ण सहयोग करेगी।
महाराष्ट्र के बिजली क्षेत्र के दृष्टिकोण से भुसावल 660 मेगावाट की यह महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके क्रियान्वित होने से इस वर्ष राज्य के ग्रिड में 660 मेगावाट की वृद्धि होगी।
भुसावल में 660 मेगावाट क्षमता की यह पहली और कोराडी की तीन युनिट के बाद महानिर्मिती की यह चौथी सुपर क्रिटिकल युनिट है।
इस अवसर पर महानिर्मिती के निदेशक (परियोजना) अभय हरणे तथा होल्डिंग कंपनी के निवासी कार्यकारी निदेशक प्रफुल्ल पाठक और भेल के वरिष्ठ अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे ।
press release