परीक्षा में देरी से प्रश्न पत्र पहुंचने पर बिफरी विद्यार्थी परिषद

Abvp
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में हो रही लगातार देरी के विरुद्ध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।

Abvp
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई के इकाई मंत्री अभिषेक मिश्र ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में 12 मार्च को परास्नातक की परीक्षा में डेढ़ घंटे देरी से प्रश्न पत्र  पहुंचा, उसके पश्चात अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा था ,आज की पालियों में भी प्रश्न पत्र डेढ़ डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचा है, जिससे विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि इस विषय को गंभीरता से लेकर दोषियों  के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए व आगे से इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसका ध्यान दिया जाए।

ABVP
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय के  उपाध्यक्ष जतिन शुक्ला ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी गलतियों में सुधार नहीं करता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़े आंदोलन को बाध्य होगी,जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने में प्रान्त मीडिया सह संयोजक शिवम सिंह,अनंत राज, रणंजय,इकाई उपाध्यक्ष प्रियेश शंकर मिश्र, उत्कर्ष सिंह, सतीश मिश्रा, आदित्य कुमार ,मोo हमजा,विराट पांडेय, अलोक मिश्रा,आकाश, रितिक, अभिज्ञान, अर्पित,अनन्या अदिति, , आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this story