गांधी जी और शास्त्री जी की मनाई गई जयंती

Gandhi shastri jayanti abdul kalam technical.university
 

- कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने कहा की हमें दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दोनों के व्यक्तित्व पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने कहा कि दोनों का पूरा जीवन देश और समाज के लिए अर्पित रहा। हमें इन दोनों महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी और क्षमता के साथ करना चाहिए। वही कुल सचिव रीना सिंह ने कहा कि हमें गांधीजी और शास्त्री जी के जीवन को अपना आदर्श बनना चाहिए। कहा कि हमें सबसे पहले खुद में सुधार करना चाहिए। एक टीम भावना के साथ सभी को लेकर चलने की कोशिश करनी होगी। गोष्ठी का संचालन डॉक्टर अनुज कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 
वही परिसर स्थित फार्मेसी विभाग में भी जयंती मनाई गई। जिसमें छात्रों ने दोनों महापुरुषों पर आधारित चित्र बनाए।

Share this story