लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया

Loknbandhu jai narayan hospital girl child celebration
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 04-09-2023 को बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाआंे योजनान्तर्गत लोक बन्धु श्री राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, आशियाना में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में चिकित्सालय में नवजात कन्याओं के मध्य बेबी किट और तुलसी का पौधा वितरित करते हुए हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाआंे योजनान्तर्गत जन्मोत्सव का उद्देश्य आम जनमानस में कन्याओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है। साथ ही किसी क्षेत्र में बालक/बालिका के भेदभाव जैसी कुरीति को समाप्त किया जाना व बालिकाओं को प्रत्येक स्तर पर सामान स्थान दिया जाना है। साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित

लाभार्थीपरक योजना यथा-पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य),मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड), बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है।

उक्त कार्यक्रम में लोक बंधु चिकित्सालय से चिकित्सा अधीक्षक डा 0 अजय शंकर त्रिपाठी  डा0 प्रियंका, परामर्शदाता एवं श्रीमती अर्चना सिंह, सेन्टर मैनेजर, वन स्टाप सेन्टर, लखनऊ तथा जिला प्रोबेशन कार्यालय के कार्मिक की उपस्थिति में आयोजन कराया गया।

Share this story