दीपोत्सव की तरह मनाई गई अमर शहीद विनय कायस्था की जयंती 

Shahid vinay kayastha jayanti
 

बलरामपुर।   वीर विनय चौराहे पर स्थापित शहीद स्मारक पर अमर शहीद वीर विनय कायस्था के जयंती अवसर पर बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का  प्रतिनिधित्व करते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस व उनके तमाम सहयोगी तथा स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया । जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को वीर विनाय कायस्था की जयंती आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में मनाई गई । वीर विनय चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर लगाई गई शहीद विनय कायस्था की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । साथ ही दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया । डीपी सिंह ने बताया कि शहीद वीर विनय कायस्था ने बलरामपुर के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया था । भारतीय सेना में राइट इन्फेंट्री मे बतौर सेकंड लेफ्टिनेंट उन्होंने 1965 के भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानी सेनाओं के छक्के छुड़ा दिए थे । शहीद कायस्था अपने अंतिम सांस तक लड़ते रहे और 8 सितंबर 1965 को पाकिस्तान के फिल्लौरा में उनका शहीद शरीर टैंक के ट्रिगर पर हाथ रखे हुए पाया गया था । उनकी वीरता और सौर्य का गाथा अमर रहेगा । 2 अगस्त 1944 को कायस्थ परिवार में जन्मे वीर विनय कायस्था ने मात्र 21 साल 1 महीने 6 दिन की उम्र में उन्होंने भी ऐसा एवं शौर्य का इतिहास रच कर आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं । श्रद्धांजलि अवसर पर नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, नगर प्रचारक राघवेंद्र, डॉ राकेश चंद्रा, डॉ तुलशीश दुबे, बीडी मिश्रा, समाजसेवी सर्वेश सिंह, शिवम मिश्रा, अंकित त्रिपाठी, भानु तिवारी, गौरव मिश्रा, कुशाग्र, हिमांशु, विकास, चंदन, रवि गुप्ता, अंशुमाली, संदीप मिश्रा, शिवम मौर्य, नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, शैलेंद्र सिंह व जयंत सिंह सहित तमाम समाजसेवी मौजूद थे ।

Share this story