14 जुलाई को जनपद बलरामपुर दौरे पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
Jul 9, 2023, 17:58 IST
जनसभा व हैलीपैड स्थल का किया गया निरीक्षण
बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आगामी 14 जुलाई को जनपद बलरामपुर दौरे पर रह सकते हैं इसी के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, अंशुमान शुक्ला के साथ जनसभा स्थल व हैलीपैड स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग स्थल आदि पर चर्चा हुई । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बलरामपुर के बड़ा परेड ग्राउंड (एमपीपी स्कूल खेल मैदान) पर 14 जुलाई को लोकसभा क्षेत्र 58- श्रावस्ती की जनसभा स्थल को सम्बोधित करेंगे जनसभा में लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती की पांचों विधानसभा से पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे ।