भाजपा बात एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की करती है और सांड-मच्छर संभल नहीं रहे हैं: अखिलेश यादव

Akhilesh yadav
 Samajwadi party

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा हर जिले में लोक जागरण अभियान के तहत कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है। इसी क्रम में हरदोई जनपद में राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित लोक जागरण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। साथ ही, भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा यूपी से आई थी और 2024 में यूपी से ही जाएंगे। भाजपा सरकार ने इन्वेस्टमेंट मीट में जो करार किए, वो जमीन पर नहीं उतरे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बात एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की कर रहे हैं और सांड-मच्छर संभल नहीं रहे हैं। सोशल मीडिया पर सांडों का आतंक देखने को मिल रहा है। हरदोई के सांड जबरदस्त हैं, जो तहसील में तीसरी मंजिल पर चढ़ गए थे। शायद इतने जानवर कभी हम लोगों ने सड़कों पर नहीं देखे होंगे,  जितने आजकल देख रहे हैं।

Akhilesh yadav
वैसे तो हम लोग ने अभी तक सांड डिवाइडर पर और सड़कों पर देखे थे, लेकिन हरदोई में सांड दो फ्लोर ऊपर चढ़कर तहसीलदार की छत पर खड़े थे। उन्होंने आगे कहा कि यहां अगर कोई प्रधान होगा। गांव स्तर पर राजनीति करता होगा, तो जानता होगा सरकार से पैसा आ रहा है।
थोड़ा बहुत ही पैसा दे रहे हैं, बजट में तो कहते हैं हजार करोड़ दे रहे हैं। सच्चाई ये है कि जमीन पर पहुंचते-पहुंचते वो हजार करोड़ रुपये कहां चले जा रहे हैं, किसी को नहीं पता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे में फर्क है। जो कुछ मुनाफा हो रहा है आगरा एक्सप्रेसवे में, वो सरकार के ख़ज़ाने में जा रहा है।वहीं, गंगा एक्सप्रेसवे का मुनाफा होगा, वो किसी उद्योगपति की जेब में जाएगा। यहां सरकार का खजाना बढ़ेगा और वहां उद्योगपति का खजाना बढ़ेगा। यही फर्क है समाजवादी पार्टी में और भारतीय जनता पार्टी के काम करने के तरीके में। हम जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अंत में कहा कि हम लोगों ने एक साथ बैठकर कुछ ना कुछ सीखा है और कुछ ना कुछ समझा है। मुझे पूरा भरोसा है कि यहां के नेता, कार्यकर्ता और बूथ स्तर के साथी इन सब चीजों को याद करके रखेंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। मुझे उम्मीद है कि आने वाले सभी चुनाव सपा जीतने जा रही है।
 अखिलेश यादव ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा, कांग्रेस नेता अजय राय के बयान पर तल्खी दिखाते हुए बोले अखिलेश यादव उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए समाजवादियों का आजमगढ़ से इमोशनल अटैचमेंट है तो उन्हें इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए साथ ही उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर उनकी तरफ से टिप्पणी होती है तो फिर दूसरे दल के तरफ से भी टिप्पणी हो सकती है।
जहां तक गठबंधन की बात है जिस समय गठबंधन की बैठक हो रही थी उस समय उनकी कुर्सी तक वहां पर नहीं थी वही अजय राय ने जिस तरह से कहा था कि अखिलेश यादव ने जब अपने पिता का सम्मान नहीं किया तो फिर औरों का क्या करेंगे इस पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बात पिता तक न पहुंचे, तो ज्यादा बेहतर होगा यह कांग्रेसियों को भी समझने की जरूरत है वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 2024 में जीतने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि किस तरह से उन्हें मेहनत करने की जरूरत है।
कांग्रेस नेता अजय राय के बयान पर बिना नाम लिये बोले अखिलेश यादव बात पिता तक न पहुंचे तो बेहतर है आप जो पत्रकार साथी हमसे यह सवाल पूछ रहे हैं आपके माध्यम से जो कोई भी यह सुने कि अगर समाजवादियों का आजमगढ़ से इमोशनल अटैचमेंट है तो दूसरे दल को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए अगर दूसरे दल के नेता टिप्पणी कर रहे हैं तो उन्हें इसके लिए भी तैयार रहना चाहिए कि दूसरे दल के नेता भी टिप्पणी करेंगे जहां तक इंडिया गठबंधन की बात है जिन लोगों की आप बात कर रहे हैं।
गठबंधन की बैठक में उनकी कहीं कुर्सी तक नहीं थी। इंडिया गठबंधन एक अलग विषय है मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी से बात हुई थी मध्य प्रदेश में जहां पर हमारी पार्टी के सदस्य जीते हैं या जिस जगह अच्छा वोट पाया है उन्हीं सीटों पर हमारी बातचीत हुई थी यह कांग्रेस बताएगी कि क्यों नहीं हुई बात मुझे उम्मीद है मध्य प्रदेश में जहां पर पार्टी लड़ी थी पहले जहां पर अच्छा वोट मिला था वहीं पर समाजवादी पार्टी लड़ेगी।

बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी से नाम बदलने से जादा और कोई उम्मीद ही नही कर सकते हो हम सब व्रत हैं बीजेपी स्वीकार ही नही करेगी ये बीजेपी का तरीका है काम करने का लेकिन अगर उनसे यह पूछो बेरोजगारी बढ़ गई है महंगाई बढ़ गई है बिजली का बिल आम आदमी नहीं दे पा रहा हरदोई में किसी किसान का अभी तक दान खरीदने का इंतजाम नहीं होगा जो एमएसपी है जो मिलना चाहिये वो तक सरकार नही दे पा रही है सरकार आय दुगुनी का सपना दिखा रही थी मै अभी शाहजहाँपुर से चल कर आया हूं लखनऊ से शाहजहाँपुर गया डिवाइडर पर अलग व्यवस्था दिखाई दे रही ट्रैफिक की शायद यहां भी ट्रैफिक की व्यवस्था देख रहे होंगे अगर ट्रैफिक व्यवस्था का सवाल किसी के हाथ में चला जाए तो लोग मरेंगे ही हरदोई में भी लोग मरे होंगे।
जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी अब मुखर हुई है यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने जाति जनगणना के आंकड़े नहीं दिए जाति जनगणना नहीं होने दी यह चमत्कार है सबको एहसास हो गया है कि जब तक पिछड़े दलित और आदिवासी अल्पसंख्यक भाइयों का साथ नहीं लगे तब तक आप कामयाब नहीं होगे प्रधानमंत्री जी खुद कहते हैं कि हम पिछड़े हैं पिछड़े दलित आदिवासी और कुछ अगड़ा भी जाति जनगणना मांग रहे हो तो इसमें गलत क्या है तो यह तो चमत्कार है कि कांग्रेस पार्टी भी चमत्कार में आ गई है और उन्हें भी जाति जनगणना चाहिए क्योंकि उन्हें पता है कि वह जो वोट ढूंढते थे वह उनके साथ नहीं है।
पूर्व सांसद उषा वर्मा ने कहा कि सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बहुत बहुत स्वागत और अभिननंदन करती हूँ। इन्होने वो कर के दिखाया है जब हमारे सर से बड़ो का साया छूटा तब आपलोगो ने इस बेटी को बहू को सबसे बड़ी पंचायत की चौखट लाघने का आप लोगो ने सम्मान दिया।आज देश का सविधान और लोकतन्त्र खतरे में है उसे हम सब को मिल कर बचना है। और 2024 मे देश की राजनीति को बदलने का काम करेगे।
सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वीरे ने कहा कि मेँ आपका ऐसा सिपाही हूँ मैने कसम खाई है प्रहलाद भक्त की, हरदोई के जाँबाज युवाओं की, मेरा सर झुकेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगे और किसी के आगे नहीं झुकेगा, बाकी किसी के आगे वीरे यादव नहीं झुकेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू, राजेश यादव, पूर्व एम एल सी राजपाल कश्यप, अहमर खां, देशराज सिंह यादव, योगेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्त्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

Share this story