व्यापारी कुलभूषण डा. दिनेश शर्मा जी को राज्य सभा सांसद निर्वाचित होने पर यहियागंज उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा सम्मानित किया गया
लखनऊ। अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि डा. दिनेश शर्मा जी हमारी बाजार के पिता स्मृतिशेष पाधा जी यहियागंज व्यापार मण्डल के एक सम्मानित व्यापारी थे। डा. साहब सांसद निर्वाचन पर व्यापारी समाज का गौरव बढ़ा है। व्यापार मण्डल परिवार के द्वारा अपने घर में सबसे पहले डा. जी का सम्मानित करने का निर्णय लिया।
डा. साहब रकाबगंज पुल से बग्गी पर सवार होकर व्यापारियों से मिलते हुए किराना बाजार, लोहा बाजार, विसातखाना बर्तन बाजार आदि बाजारों में भ्रमण किया। बर्तन बाजार चौराहे पर व्यापार मण्डल के चेयरमैन हरीश चन्द्र अग्रवाल एवं अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने अंग वस्त्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ महामंत्री नीरज गुप्ता ने बताया कि आज सुबह से ही डा. साहब के अभिनन्दन में यहियागंज बाजार सजी हुई थी व्यापारियों ने सुबह से ही डा. जी इन्तिजार में दुकानों पर फूल माला लेकर बैठे हुए थे।
संसदीय महामंत्री प्रशान्त गर्ग ने बताया कि जगह जगह व्यापारियों ने डा. साहब के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
मा. डा. दिनेश शर्मा जी ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां पर हमारे सभी कोई चाचा कोई भाई ही खड़ें हैं जिसमें हमारे बीच बाल शखा अमरनाथ मिश्र जी जिनके साथ मैने जुबली इण्टर कालेज में एक पढ़ाई की है। आज जो हमें सम्मान मिला उसको हम कभी भुला नहीं पायेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीश चन्द्र अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र, महेश प्रसाद गुप्ता, नीरज गुप्ता, प्रशान्त गर्ग, नरेश कुमार, अनस शम्सी, संजय अग्रवाल, विनय गुप्ता, कुश मिश्रा, समीर जैन, दीपक अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, मुन्ना वहाज धीरेन्द्र कुमार अवस्थी , सतीश मिश्र,अरविन्द तिवारी, राजेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, विमल गुप्ता, नवीन मल्होत्रा,आकाशदीप गुप्ता,हाजी मोहम्मद साईद राजीव अग्रवाल, ओम प्रकाश सिंह ठाकुर, अनुज गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, अतुल अग्रवाल, कृष्णगोपाल अग्रवाल,विनीत रस्तोगी, रविकान्त श्रीवास्तव, दिवाकर बाजपेयी, हर्षित जायसवाल, नौसाद, रिजवान राईनी, सुशील जासयवाल, रतन चैरसिया, अबूबकर, अभिषेक गुप्ता, आलोक गुप्ता, सन्तोष राठौर, दीपक गुप्ता, इरफान,अंकुर कोहली, जय प्रकाश,मनू अग्रवाल, मनीश अग्रवाल, सन्नी लालवानी, जितेन्द्र सुमानी, विशाल गुप्ता शारिक रसूल, शिवम गुप्ता, श्रेयान्श जैन, शिवम गुप्ता, सुमित दीक्षित, सूरज सोनी, वैभव जैन, विभू अग्रवाल,सहरान अब्बास, रिजवान अहमद, रामगनेश शुक्ल, प्रियान्शू मिश्र, प्रण्य गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, नियाज भाई, हर्षित गर्ग, दीपक अग्रवाल, आशीष चन्द्र त्रिर्वेदी,आमिर इत्यादि उपास्थित रहे।