केनरा बैंक अधिकारी संगठन के पदाधिकारियों की तिमाही बैठक सम्पन्न 

Canara bank
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। परावर्तन और अपवर्तन ने आज पुनः सिद्ध किया कि अच्छाइयां, अच्छाई को आकर्षित करती है,और स्वतः ही बुराई से अलग हो जाती है ।


सी.बी.ओ.ओ संगठन के नीव और संगठन की शान के रूप में जाने,जाने वाले दो अनमोल रत्न, सहायक महासचिव नीतीश साहू  (लखनऊ) और सहायक महासचिव  नितेश शर्मा  (आगरा) के नेतृत्व में 30 सदस्यों ने एक साथ राष्ट्र प्रथम की विचारधारा के अनुपालन में लखनऊ में सी.बी.ओ.ए परिवार में शामिल हुए,और एक प्रतिज्ञा के रूप में आगे बढ़ने का फैसला लेते हुए ये ये विश्वास दिलाया है.

की बैंक अधिकारियों के हित के लिए हर संभव संघर्ष के लिए दिन रात लगे रहेंगे,जैसा कि आप सभी के संज्ञान में है कि आपका सी.बी.ओ.ए एक बैंक अधिकारियों का एक राष्ट्र समर्पित  है, जो न केवल अपने साथियों को विषम परिस्थितियों (सेवाकाल के दौरान मृत्यु,स्वीकृत बीमा दावा आदि) में वित्तीय सहायता प्रदान करता है बल्कि राष्ट्र के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सिपाहियों के परिवारों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करता रहा है|

सामाजिक सरोकारों , नैतिक दायित्वों व शिष्टाचार के माध्यम से अपने साथियों का उनकी बैंक एवं व्यक्तिगत समस्याओं में उनके साथ खड़ा रहा है, साथ ही साथ बैंक को भी मातृ बैंक दर्जा देता है, इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धनंजय सिंह, संगठनात्मक महासचिव श्री अंकित सहगल ने अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में शॉल एवं माला पहनाकर नए साथियों का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर शालू वासवानी, नेहा यादव, सुबुही, नेहा कुमारी, विवेक सोनकर, विवेक श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह, मोहम्मद इमरान, पुष्पेंद्र, अशोक गहलोत और सर्व मित्र भट्ट उपस्थित रहे।

Share this story