केनरा बैंक अधिकारी संघ ने नव नियुक्त अधिकारियों का स्वागत किया

Canara bank
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। केनरा बैंक ने सभी अंचल के लिए 625 पदों पर परिवीक्षाधीन अधिकारी (Scale-1) मूल रूप से बैंक में असिस्टेंट मैनेजर को नियुक्ति पत्र दिये। केनरा बैंक अधिकारी संघ (सीबीओए) के पदाधिकारियों ने सभी नए अधिकारियों का बैंक में स्वागत किया तथा उन सभी को केनरा बैंक अधिकारी संघ से जुडने का महत्व समझाया। आज इस अवसर पर राष्ट्रिय स्तर के वाइस प्रेसिडेंट धनंजय सिंह, तथा लखनऊ इकाई के अंशुमान सिंह (ओ जी एस) विवेक श्रीवास्तव (डी जी एस) शालू वासवानी (सेंट्रल कमेटी सदस्य) संतोष श्रीवास्तव और विवेक सोनकर (क्षेत्रीय सचिव) तथा अन्य कर्मठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
1966 से केनरा बैंक अधिकारी संघ (सीबीओए) केनरा बैंक का एकमात्र मान्यता प्राप्त एसोसिएशन है .

जिसमें बावन हजार से अधिक अधिकारी सदस्य हैं, और इसीलिए सीबीओए बैंक में अधिकारियों के कल्याण का प्रतिनिधित्व करता है। केनरा बैंक अधिकारी संघ 1966 से बैंक के ग्राहकों की सेवा करने और सभी अधिकारियों के साथ-साथ ग्राहकों और गैर-ग्राहकों को विभिन्न तरीकों से मदद करने की अपनी कार्य संस्कृति का पर्याय बन गया है। सीवीओए ने हमेशा स्वामित्व की मानसिकता के साथ अपने बैंक के उच्च कार्यनिष्पादन की जिम्मेदारी लेने और प्रबंधन से सदस्यों को मिलने वाले लाभों की मांग करने के आदर्श वाक्य में विश्वास किया है।


सीबीओए भारत और विदेश में केनरा बैंक के लगभग पचास हजार अधिकारी सदस्यों के बीच भाईचारा, एकता, मित्रता को बढ़ावा देता है और बेहतर सेवानिवृत्ति नीतियों, आवास, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा और बेहतर प्रचार के अवसरों को सुरक्षित करता है।
सीबीओए भारत और विदेश में सभी अधिकारी सदस्यों के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक, शिक्षा और अन्य रूचि वाली गतिविधियों को बढ़ावा देता है और आउटडोर और इनडोर खेल गतिविधियों विशेष रूप से कला, संगीत, नृत्य, पेंटिंग, फोटो शूट, निबंध लेखन, वाद-विवाद का आयोजन करता है और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा विकसित करने में उनकी सहायता करता है।


सीबीओए बैंकर्स, वाणिज्य, भारत की अर्थव्यवस्था, वित्त और अन्य संबद्ध विषयों से संबंधित विषयों पर सेमिनारों की व्यवस्था और संचालन करता है।


केनरा बैंक की परंपरा को ध्यान में रखते हुए रहे संग, बढ़े संग' के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने और सेवा करने में बैंक की सहायता करता है।


सीबीओए ने कैनपाल, थिंक टैंक, हेल्प टैंक, कैन बंधन, बी पॉजिटिव का गठन किया है और अपने सदस्यों को रक्तदान, परामर्श सुविधाएं और चिकित्सा सहायता, जैसे- बैंक से अस्वीकृत राशि का भुगतान और गंभीर बीमारी में सदस्यों को बैंक द्वारा निर्धारित चिकित्सा सीमा से परे मदद और सदस्य अधिकारियों के परिवारों को आपातकालीन स्थिति में अन्य वित्तीय सहायता का कार्य कर रहा है।


सामाजिक दायित्व के निर्वहन के अंतर्गत भी सीबीओए लागातार गराबों को सामान वितरण, रक्तदान, एनजीओ के सहयोग से अनाथ बच्चों, वृद्धों की सहायता इत्यादि गतिविधियां करता रहता है।
सर्व मित्र भट्ट पदाधिकारी सी बी ओ ए
केनरा बैंक अंचल कार्यालय लखनऊ ने उक्त जानकारी दी।

Share this story