केनरा बैंक द्वारा वृहद स्वयं सहायता समूह ऋण महोत्सव आयोजित किया गया

Canara bank
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय वाराणसी। केनरा बैंक द्वारा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रांगण में वृहद स्वंय सहायता समूह ऋण महोत्सव आयोजित किया गया ।  

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं केनरा बैंक के संस्थापक  अम्मेंबल सुब्बाराव पाई व बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदनमोहन मालवीय को पुष्प अर्पित  कर किया गया I साथ ही ईश वंदना और कुलगीत गायन किया गया।  


कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि केनरा बैंक के कार्यपालक  निदेशक अशोक चंद्र, अंचल कार्यालय लखनऊ के महाप्रबंधक आलोक कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जनपद मिशन मैनेजर  श्रवन  कुमार, कृषि प्रसार विभागाध्यक्ष  कल्याण जी , कृषि विज्ञान संस्थान निदेशक यशवंत सिंह, केनरा बैंक अंचल कार्यालय लखनऊ के उपमहाप्रबंधक लोकनाथ व क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख वाराणसी के सहायक महाप्रबंधक श्री शिशिर कुमार सिन्हा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।  


कार्यक्रम में कैनरा बैंक द्वारा 1500 से अधिक स्वंय सहायता समूहो को  30 करोड़ से अधिक ऋण राशि की स्वीकृति प्रदान की गई । इससे 15000 से अधिक महिलाये लाभान्वित हुई।  बड़ी संख्या में स्वंय सहायता समूह सदस्यो ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । 


अपने स्वागत सम्बोधन केनरा बैंक अंचल कार्यालय लखनऊ के उपमहाप्रबंधक लोकनाथ ने कहा कि  स्वयं सहायता समूहों की अवधारणा एकता, दृढ़ संकल्प और सामूहिक विकास की भावना का प्रतीक है। इन समूहों ने न केवल अपने सदस्यों के जीवन में सुधार किया है, बल्कि अपने समुदाय में दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने  हैं। 


कृषि विज्ञान संस्थान निदेशक यशवंत सिंह जी ने अपने सम्बोधन मे कृषि मे महिलाओं की बढती भागीदारी को एक शुभ संकेत बताया और कहा कि सह्कारिता और सह्भागिता से ही विकास सम्भव है। कृषि प्रसार विभागाध्यक्ष बी एच यू  श्री कल्याण जी ने ईमानदारी पूर्वक संगठित हो कर महिलाओं को काम करने के लिये प्रेरित किया ।  


इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जनपद मिशन मैनेजर  श्री श्रवन  कुमार जी ने लखपति  महिला योजना के बारे मे जानकारी दी तथा जनपद मे मिशन की उप्लब्धियों से अवगत कराया ।  


कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि केनरा बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री अशोक चंद्र जी ने उपस्थित लगभग 500 महिलाओं को एक एक एस एच जी बनाने के लिये प्रेरित किया कहा कि  पात्र स्वयम सहायता समूहों को वित्तीय सहायता उप्लब्ध कराने के लिये केनरा बैंक सन्कल्पित है ।  


केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के  सहायक महाप्रबंधक  शिशिर कुमार सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ। 

Share this story