कैप्री गोल्ड लोन की शाखा का लाटूश रोड पर हुआ उद्घाटन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राजधानी के लाटूश रोड पर कैप्री गोल्ड लोन शाखा का उद्घाटन भव्य समारोह पूर्वक किया गया।मुख्य अतिथि ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला श्री गुरु सिंह सभा के हेड ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कैप्री गोल्ड लोन शाखा का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जोनल ऑपरेशन मैनेजर हेमचंद पंत, जोनल सेल्स मैनेजर पंकज कुमार गुप्ता, जोनल एडमिन मैनेजर प्रशांत गुप्ता,रीजनल ऑपरेशन मैनेजर अमरेश श्रीवास्तव, एरिया ऑपरेशन मैनेजर राम मोहन मिश्रा, प्रसश्य मिश्रा, ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर दिलीप चौरसिया, ब्रांच सेल्स मैनेजर शैलेंद्र कुमार, सारिक फारूकी, उजमा खान,गोपाल मिश्रा तौकीर हुसैन सहित कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कैप्री गोल्ड लोन के जोनल सेल्स मैनेजर हेमचंद्र एवं पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि कैप्री गोल्ड लोन शाखा का मुख्य कार्य गोल्ड के समक्ष लोन देना है।