कैप्री गोल्ड लोन शाखा लखनऊ बांग्ला बाजार आशियाना ब्रांच का हुआ भव्य उद्घाटन

Capri gold loan
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। कैप्री गोल्ड लोन ब्रांच का उद्घाटन अध्यक्ष मानवाधिकार मधु यादव द्वारा फीता काटकर व दीपदान द्वारा संपन्न हुआ.

Capri gold loan
अतः इस मौके पर कंपनी के (रीजनल मैनेजर )अमरेश श्रीवास्तव (एरिया सेल्स मैनेजर)  प्रशस्ञ मिश्रा व (एरिया ऑपरेशन मैनेजर ) राम मोहन मिश्रा तथा ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर- पवन कुमार श्रीवास्तव व ब्रांच सेल्स मैनेजर - अमित मिश्रा तथा प्रशांत गुप्ता जोनल एडमिन मैनेजर व रीजनल एडमिन मैनेजर दीपचंद जी व ब्रांच स्टाफ मौजूद रहे .

Capri goldloan
कैपरी गोल्ड लोन में रीजनल मैनेजर अमरेश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि यहां पर न्यूनतम ब्याज दर पर ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी हमारे यहां पर 3000 से लेकर करोड़ का गोल्ड लोन दिया जाएगा जिससे गरीबों की मदद की जा सके व न्यूनतम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी तथा ब्याज दर भी काम होगा।

Share this story