Powered by myUpchar

बंदरों के हमले से बालक कुएं में गिरा,मौत

 
बंदरों के हमले से बच्चे की मौत
 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
हरदोई। कोथावां मलिहाबाद मार्ग पर बंदरों के हमले से एक बालक की कुआं में गिरकर मृत्यु हो गई।
प्राप्त विवरण के अनुसार बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के जरौआ निवासी देशराज कोथावां-मलिहाबाद मार्ग पर हत्याहरण मोड़ के पास फुटपाथ पर दुकन लगाकर जीविकोपार्जन करते हैं। रोज की भांति रविवार को भी वह दुकान लगाने के लिए सुबह घर से अपने पुत्र विष्णु (10) को साथ लेकर आए थे। वह फुटपाथ पर गुड़-चना की पट्टी, चोंगा, नमकीन सेव आदि लगाकर पुत्र के साथ दुकान पर बैठ गए। इसी बीच बड़ी संख्या में दुकान पर बंदर आ गए। दुकान की सामग्री बचाने का दोनों प्रयास करने लगे। इस पर बंदरों ने उनके पुत्र विष्ण को दौड़ा लिया। बंदरों से बचने के लिए विष्णु भागा और कुएं में जा गिरा। पुत्र को कुएं में गिरता देख देशराज भी कुएं में कूद गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने देशराज और उसके पुत्र को बाहर निकाला। दोनों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया।मृतक विष्णु कक्षा छह का छात्र था। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि मासूम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा गया है। पिता का इलाज कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Tags